रमेश सिन्हा, पिथौरा। महासमुंद जिले में लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. बीते दिनों जाड़ामुड़ा धान खरीदी केंद्र में फर्जी तरीके से 2 करोड़ रुपए की धान खरीदी को अंजाम देने वाले समिति प्रबन्धक उमेश भोई और किसान राम प्रसाद के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. बता दें कि, धान खरीदी केंद्र में चल रहे इस फर्जीवाड़े को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

बता दें कि, बीते दिनों मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने पहले ही समिति प्रबन्धक उमेश भोई को निलंबित कर दिया था. इसके अलावा दो कम्प्यूटर ऑपरेटर मनोज प्रधान और मनीष प्रधान को भी पद मुक्त किया गया है. मामले की जांच कर रहे अधिकारीयों की प्रारंभिक जांच में अब तक सिर्फ समिति प्रबन्धक उमेश भोई और किसान राम प्रसाद दोषी पाए गए है. दोनों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी एवं 34 के तहत कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि जल्द ही दोनों की गिरफ़्तारी की जाएगी। वहीं मामले की जांच अभी जारी है इस मामले में 17 अन्य किसानों और 2 कंप्यूटर ऑपरेटरों को भी जेल जाना पड़ सकता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक