टुकेश्वर लोधी, आरंग। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. आरंग शहर के वार्ड नं. 6 स्थित निर्माणाधीन मुक्तिधाम के शवगृह में पसरी गंदगी को साफ कराया गया है. इस शवगृह में गंदगी और अव्यवस्था को लेकर हमने बीते दिन प्राथमिकता से खबर लगाया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग तुरंत हरकत में आया और BMO डॉ. विजयलक्ष्मी अनंत ने अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए शवगृह में साफ-सफाई कराया.

बता दें, शुक्रवार को एक शव का पोस्टमॉर्टम होना था. लेकिन शव को रखने के लिए जैसे ही शवगृह को खोला गया, तो वहां से असहनीय बदबू आने लगी. चैंबर में काफी गंदगी फैली हुई थी. पोस्टमॉर्टम के बाद दीवारों, स्ट्रेचर और फर्श में खून के धब्बे जमे हुए थे. ऐसा लग रहा था, जैसे लंबे समय से शवगृह में साफ-सफाई ही नहीं हुई होगी. इस मामले तो लेकर लल्लूराम डॉट कॉम में खबर लगते ही वहां साफ-साफ करा दी गई है. हालांकि अब आगे भी इसी प्रकार की सफाई होती रहेगी या नहीं इसको लेकर नगरवासियों में संशय है.
इसे भी पढ़ें: शवगृह में अव्यवस्था का आलम : सफाई नहीं होने से गंदगी-बदबू के बीच हो रहा पोस्टमार्टम, CMO-BMO एक दूसरे पर झाड़ रहे पल्ला

नगर पालिका का कार्य अधूरा
वहीं अधूरे निर्माण कार्य को लेकर नगर पालिका को अपनी जिम्मेदारी समझनी अब भी बाकी है. इंजीनयर ने अब भी 1 हफ्ते में काम पूरा करने की बात कही है. यहां बिजली और पानी की व्यवस्था भी फिलहाल नहीं हो पाई है. बिजली होने से वहां मृत शरीर को रखने के लिए फ्रीजर की व्यवस्था भी हो सकती है. साथ ही रात में पर्याप्त रोशनी में शवों का पोस्टमार्टम भी कराया जा सकेगा.
बता दें, जनसुविधाओं को ध्यान में रखकर सरकार शवगृह पर 01 करोड़ 03 लाख खर्च कर रही है, लेकिन लगभग 03 साल बाद भी निर्माण कार्य अधूरा है. इसके चलते यहां अव्यवस्था का आलम है. निर्माण कार्य आरंग नगर पालिका परिषद के अंतर्गत सृजन बिल्डकॉन रायपुर द्वारा किया जा रहा है. इसे लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल चंद्रवंशी ने मुक्तिधाम के निर्माण कार्य को जल्द ही पूर्ण कराने की बात कही है.

पोस्टमार्टम करने वाले कर्मचारी करते है रुपए की मांग:
कुछ परिजनों ने शिकायत की है कि पोस्टमार्टम के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारी परिजनों से रुपए की मांग करते हैं. पैसे नहीं देने पर पोस्टमार्टम करने में कर्मचारी लीपापोती करते हैं. वहीं मामले में विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजयलक्ष्मी अनंत ने कहा कि फिलहाल ऐसी शिकायतें उनके पास नहीं आई हैं. अगर ऐसा होता है, तो ये बिल्कुल गलत है. पोस्टमार्टम स्वास्थ विभाग द्वारा निःशुल्क किया जाता है. अगर कर्मचारी द्वारा रकम की मांग की जा रही है, तो संबंधित परिजन मुझसे शिकायत कर सकते हैं.


- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक