दुर्ग। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. भिलाई 3 के सीएसईबी कॉलोनी के एक मकान में नशाखोरों द्वारा कब्जा कर एक नाबालिक को बेरहमी पीटने का वीडियो कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. लल्लूराम डॉट कॉम ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मारपीट करने वाले 2 आरोपियोें कि पतासाजी करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर शहर में जुलुस निकाला.
बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम में खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने पीड़ित नाबालिक युवक युवराज ठाकुर को तलाशा और स्वतः संज्ञान लेकर अपराध दर्ज किया। क्योंकि आरोपीयों की मारपीट और जान से मारने की धमकी से युवराज काफी डर गया था. इसलिए वह पुलिस से शिकायत नहीं कर पा रहा था. युवराज ने बताया कि शुभम और लाभेश ने उससे पैसे लिए थे, जिसे मांगने वह सीएसईबी कालोनी गया हुआ था. लेकिन वहां ये सभी उस पर मुखबिरी का आरोप लगाते हुए की उसके कारण ही शुभम जेल गया और उसके 10 हजार रुपए खर्च हो गए कहकर मारपीट करने लगे.
लल्लूराम डॉट कॉम में खबर प्रकाशित होने के बाद दुर्ग एसपी ने आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद भिलाई 3 थाना पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए आरोपी शुभम नंदी और लाभेश ठाकुर को गिरफ्तार कर भिलाई तीन क्षेत्र में जुलुस निकाला. लेकिन वारयल वीडियो में नाबालिग से मारपीट करने वाले एक अन्य बदमाश आयुष तिवारी अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
सीएसईबी कालोनी के खंडरों को बनाया था ठिकाना
बता दें कि सीएसईबी कालोनी के रहने वाले इन असमाजिक तत्वों से आम जनता काफी दिनों से परेशान है. भिलाई तीन थाना पुलिस से शिकायत करने के बाद भी इन बदमाशों के खिलाफ कोई करवासी नहीं हो रही थी. जिसके चलते गांजा बेचने वालों के हौसले इतने बुलंद हो गए थे की उन्होंने कालोनी के खंडर पड़े क्वाटरों कर कब्जा कर लिया था, लेकिन अब पुलिस की कार्रवाई से लोगों में एक बार फिर इस समस्या से जल्द निजात मिलने की उम्मीद जाता रहे है. हालांकि, इस मामले से जुड़ा एक आरोपी अब भी फरार है, अब देखना होगा की पुलिस कब तक उसे सलाखों के पीछे पहुंचाती है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक