हकीमुद्दीन नासिर, महासमुंद। एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है. घनी आबादी के बीच शहर में संचालित पटाखा दुकानों की खबर प्रसारित होते ही प्रशासन ने इस पर तुरंत संज्ञान लिया. आज राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने नगर के 6 पटाखा दुकानों पर मारा छापा. टीम ने दो पटाखा दुकान को सील किया. प्रशासन ने कहा है कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

लल्लूराम डॉट कॉम ने खबर में बताया था कि जिला और पुलिस प्रशासन महासमुंद जिला मुख्यालय में 22 व्यापारियों को स्थाई पटाखा लाइसेंस देकर इसका भौतिक सत्यापन कराना ही भूल गए. इन व्यापारियों ने गोदामों में पटाखा रखने की बजाए शहर के घनी आबादी के बीच पटाखों की ढेर लगा रखी है. इसकी भनक जिला प्रशासन तक को नहीं है. विस्फोटक नियमों को दरकिनार कर सुरक्षा मानकों की अनदेखी कभी भी बड़े हादसा को जन्म दे सकती है. इस खबर में प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लिया और आज राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने नगर के 6 पटाखा दुकानों पर छापामार कार्रवाई की.

इसे भी पढ़ें – lalluram Exculsive : बारूद की ढेर पर बैठा महासमुंद! लाइसेंसधारी व्यापारियों ने आबादी वाले इलाकों में लगाकर रखा है पटाखों का ढेर, गोदाम की जगह कहीं खंडहर, कहीं पोल्ट्री फार्म, तो कहीं डामर प्लांट

टीम ने राजेश कृष्णानी गंजपारा में लाइसेंस की क्षमता 25 किलो से ज्यादा बारुद पटाखा पाए जाने पर दुकान को सील किया. वहीं मो. साजिद एंड ब्रदर्स सुमीत बाजार का लाइसेंस रिनिवल नहीं होने के बाद भी 9 महीने से संचालित दुकान को सील किया. प्रशासन ने कहा है कि इस मामले में आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. कल भी कुछ दुकानों पर कार्रवाई होने की संभावना है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक