सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। जिले में एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है. जहां वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम पंडरी में अनाधिकृत रूप से महिला की सर्जरी मामले में प्रशासन हरकत में आया और पुलिस, राजस्व एवं चिकित्सा विभाग की टीम ने गुप्ता मेडिकल को सील करने की कार्रवाई की है. वहीं दुकान संचालक मौके से फरार हो गया है.
बता दें कि जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम पंडरी में एक 52 वर्षीय पीड़ित महिला पाइल्स की समस्या लेकर गांव के ही गुप्ता मेडिकल स्टोर संचालक के पास गई, लेकिन मेडिकल दुकान के संचालक ने महिला को अपने झांसे में लेकर पाइल्स की सर्जरी कर दी. इसके एवज में मेडिकल स्टोर के संचालक ने पीड़ित परिवार से 23 हजार रुपये भी ले लिए.
सर्जरी के बाद महिला की स्थिति काफी बिगड़ने लगी. महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों ने उसे अंबिकापुर स्थित मिशन अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उसका फिर से सर्जरी की गई और स्थिति सामान्य हुई. पीड़ित के परिजन ने बताया कि अंबिकापुर के अस्पताल में लगभग 2 लाख रुपए भी खर्च हो गए हैं.
वहीं मामले में विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शशांक गुप्ता और सीएमएचओ से जब लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया था कि मामला मीडिया के माध्यम से हमारे सामने आया है. मेडिकल स्टोर संचालक के द्वारा ऐसा कृत्य किया गया तो जांच कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद अब मेडिकल को सील कर दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक