सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। शराब के नशे में धुत्त होकर तहसील कार्यालय में घंटों हंगामा मचाने वाले लिपिक को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में लिपिक प्रवीण कुमार लकड़ा का मुख्यालय कार्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय) बलरामपुर नियत किया गया है. निलंबन अवधि में उसे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी. बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम ने इस मामले को प्रमुख से उठाया था, जिसके बाद प्रशासन ने संज्ञान लेकर निलंबन की कार्रवाई की है.
इसे भी पढ़ें – VIDEO : शराब के नशे में कानूनगो ने तहसील कार्यालय में घंटों मचाया हंगामा, सहकर्मियों ने पहुंचाया घर…

बता दें कि कार्यालय तहसीलदार रामानुजगंज विकासखंड रामचन्द्रपुर में सहायक ग्रेड-03 प्रवीण कुमार लकड़ा ने नशे के हालत में हंगामा मचाया था. काम में लापरवाही बरतने के चलते छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 (1) (क) के तहत कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने प्रवीण कुमार लकड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है.

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें