टुकेश्वर लोधी, आरंग। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है। हमने दो दिन पहले ग्राम भिलाई स्थित मोदी बायोटेक प्लांट द्वारा नाले में दूषित पानी बहाए जाने और लगातार शिकायत होने के बाद भी प्लांट पर उचित कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश की खबर लगाई थी। खबर लगने के बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया। आज राज्य पर्यावरण विभाग की टीम मोदी बायोटेक प्लांट का निरीक्षण करने पहुंची है। हालांकि जांच टीम ने लल्लूराम डॉट कॉम संवाददाता को कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।
जांच के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहे। आरंग नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 13 के पार्षद प्रतिनिधि विक्रम परमार ने बताया कि प्लांट के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों की शिकायत को सही पाया गया। साथ ही प्लांट में भारी अव्यवस्था मिली है। जांच दल के अधिकारियों ने प्लांट पर उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है।


कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
विक्रम परमार ने प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि प्लांट की इस गंभीर लापरवाही के बाद अगर मोदी बायोटेक प्लांट पर उचित और संतुष्टपूर्ण कार्रवाई नहीं होती है तो जल्द ही आसपास के ग्रामीणों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

जांच रिपोर्ट के बाद की जाएगी कार्रवाई : एसडीएम
इस मामले में आरंग एसडीएम अभिलाषा पैकरा ने बताया कि पर्यावरण विभाग से आए जांच दल ने नाले में बहे पानी के सैंपल अपने साथ ले गए हैं। जैसे ही जांच रिपोर्ट आती है मोदी बायोटेक प्लांट पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

