प्रमोद निर्मल, मोहला-मानपुर. जिले में बीते दिनों खेत में लगे करंट युक्त तार की चपेट में आकर स्कूली बालक की मौत के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज किया है। मानपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ईश्वर ध्रुव ने बताया कि खेत में जानलेवा तार का जाल बिछाने वाले जिम्मेदार दो लोगों पर गैरईरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। वहीं दोनों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन पता तलाश में जुट गई है। बता दें कि मासूम की मौत के मामले में परिजनों और ग्रामीणों ने न्याय की गुहार लगाई थी। लल्लूराम डॉट कॉम ने इस मामले को प्रमुखता से दिखाया था, जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेकर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक उक्त खेत को रेगहा (लीज) पर लेकर खेत में पिछले साल से खेती कर रहे पखांजूर निवासी गौरव अधिकारी घटना के वक्त मौके पर मौजूद था. गौरव और खेत की रखवाली में नियुक्त रखवाल साहुराम के विरुद्ध बीएनएस धारा 106 तथा विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार है, जिनकी पता तलाश में पुलिस सघनता से जुटी हुई है।

इसे भी पढ़ें – CG News: करंट की चपेट में आने से छात्र की मौत, बिजली विभाग कर रही अवैध कनेक्शन की जांच…

बता दें कि घटना के बाद पुलिस व विद्युत विभाग ने घटना स्थल का मुआयना कर जांच पड़ताल की थी। वहीं परिजनों, ग्रामीणों का बयान दर्ज किया था। जांच में पाया गया कि खेत को लीज पर लेकर किसानी कर रहा गौरव अधिकारी और खेत रखवाल साहुराम प्रथम दृष्टया आरोपी पाए गए। खेत के मूल मालिक की जानकारी के बिना खेत में बोरवेल संचालन के लिए लिए गए बिजली कनेक्शन से उक्त दोनों ने अवैध रूप से करंट सप्लाई किया था। लिहाजा दोनों के विरुद्ध अपराधिक मामला दर्ज किया गया है। यह भी बता दें कि विद्युत विभाग ने भी अपने जांच के उपरांत मानपुर थाने में FIR दर्ज किए जाने की लिखित सिफारिश की थी। वहीं पुलिस ने भी मामले की विवेचना व परिजनों, ग्रामीणों से बयान लिया, जिसमे उक्त दोनों आरोपी पाए गए।

ये है पूरा मामला

गौरतलब है कि बीते गुरुवार को माध्यमिक शाला घोटिया में कक्षा छठवीं का छात्र 12 वर्षीय छात्र दीपेश कुमार पिता बीजनाथ हिड़को स्कूल की छुट्टी के बाद घर पहुंचने के उपरांत तकरीबन साढ़े चार बजे अपने घर के पिछवाड़े मौजूद खेतों की तरफ बकरी चरा रही अपनी बहनों के पास गया। इस बीच कथित तौर पर खेत की ओर बढ़ रही बकरी को हकालते हुए वह मवेशियों से खेत की सुरक्षा के लिए लगाए गए झटका तार की चपेट में आ गया। आमतौर पर स्पर्श करते ही हल्का सा झटका लगने वाले उक्त झटका तार को विद्युत कनेक्शन से जोड़ दिए जाने के चलते झटका तार में भारी करंट प्रवाहित हो रहा था। यही वजह है कि झटका तार की जद में आते ही छात्र करंट की चपेट आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस बीच पास मौजूद दो बहनों ने दीपेश को तार से छुड़ाने के लिए उसे छुआ तो उन्हें भी करंट लगा। हालांकि करंट के झटके से दोनों बहने दूर छिड़क गए, जिससे वे बाल-बाल बच गए।