सत्या राजपूत, रायपुर। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में अनियमितता के कारण स्वास्थ्य विभाग ने शंकर नगर रायपुर स्थित वरदान हॉस्पिटल का पंजीयन तीन माह के लिए निरस्त कर दिया है। इसके अलावा आठ अन्य हॉस्पिटलों पर भी कार्रवाई की गई है। बता दें कि आयुष्मान योजना में लापरवाही के मामले को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुख से उठाया था।
इसे भी पढ़ें -Video: ओडिशा से थोक में मरीजों को दलाल लेकर पहुंचे अस्पताल… हमने पूछा सवाल तो की कैमरा तोड़ने की कोशिश… अस्पताल प्रबंधन ने कहा-वसूली करने आए हो…

सात हॉस्पिटलों का तीन तीन माह के लिए पंजीयन निरस्त किया गया है। श्री गोविंद हॉस्पिटल जैनब मेंशन, मिलेनियम प्लाजा रोड रायपुर का पंजीयन एक साल के लिए निरस्त किया गया है। यह कार्रवाई मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर की गई है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य विभाग से कार्रवाई के लिए अनुशंसा की गई थी।
इन अस्पतालों पर हुई कार्रवाई


