सुधीर दंडोतिया, भोपाल। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का मध्य प्रदेश में एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। नर्सिंग छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल नर्सिग की रुकी हुई परीक्षाएं अगस्त तक संपन्न हो जाएगी। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने परीक्षा कैलेंडर की समीक्षा कर अधिकारियों को शीघ्र परीक्षा के आयोजन कराने के निर्देश दिए है। बता दें कि तीन साल से नर्सिंग की परीक्षाएं नहीं हो रही थी। जिसे लेकर छात्र काफी परेशान थे। वहीं लल्लूराम ने नर्सिंग परीक्षा से जुड़े खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसका बड़ा असर देखने को मिला है।  

ओवैसी के संसद में फिलिस्तीन प्रेम पर गरमाई सियासत: बीजेपी बोली- असदुद्दीन को भारत से प्रेम नहीं, कांग्रेस ने कहा- यह समाज के बंटवारे का एक उदाहरण

मिली जानकारी के अनुसार बीएससी नर्सिंग, एमएससी, पीबीबीएससी और जीएनएम के छात्रों की रुकी हुई परीक्षाएं  अगस्त माह तक संपन्न होगी। इससे नर्सिंग कोर्सेस के लगभग 1 लाख छात्रों को फायदा होगा। पिछले तीन साल से परीक्षाएं नहीं हुई है। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मंत्रालय वल्लभ भवन में नर्सिंग कोर्स में वर्ष 2019-20 से वर्ष 2022-23 के विद्यार्थियों की परीक्षाओं के संचालन कैलेंडर की समीक्षा की।

शॉकिंग फैसलाः बहुचर्चित पुणे पोर्श कांड के आरोपी को जमानत, मृतका का मां बोली- दर्द को महसूस करें कोर्ट

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि सरकार छात्रों के भविष्य के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने निर्देश दिये कि छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए शीघ्र परीक्षाओं का आयोजन कर परिणाम जारी किए जायें। परीक्षाओं के आयोजन से बीएससी नर्सिंग, एमएससी, पीबीबीएससी वर्ष 2019-20 के लगभग 20 हज़ार छात्र, वर्ष 2020-21 के 30 हज़ार छात्र, वर्ष 2021-22 के 10 हज़ार छात्र और वर्ष 2022-23 के 10 हज़ार छात्र लाभान्वित होंगे। साथ ही जीएनएम, एएनएम कोर्स के वर्ष 2020-21 और 2021-22 के 25 हज़ार से अधिक छात्रों की मुख्य परीक्षाएँ  अक्टूबर माह तक पूर्ण कर ली जाएगी। सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का आयोजन जुलाई माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा।  

यूनिवर्सिटी से आंसरशीट गायब: छात्र संगठन बोला- कार्रवाई नहीं हुई तो जाएंगे कोर्ट की शरण    

उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश से छूट मिलने के बाद उप मुख्यमंत्री ने सरकार के निर्देशानुसार नर्सिंग के विभिन्न कोर्स के छात्रों की परीक्षाओं के संचालन का कैलेंडर तैयार किया गया है। कैलेंडर अनुसार सभी परीक्षाओं का संचालन अगस्त माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m