
रामकुमार यादव, सरगुजा। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है. शराब के नशे में स्कूल आने और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले शिक्षक एलबी शैलेंद्र सिंह पोर्ते के खिलाफ हमारी खबर प्रकाशित होने के बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है. जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है. यह मामला गुमगरा खुर्द बरती पारा प्राथमिक शाला का है.

जानकारी के अनुसार, सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम गुमगरा खुर्द बरती पारा के प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक शैलेंद्र सिंह पोर्ते पर लगातार शराब के नशे में स्कूल आने और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप थे. ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं 24 फरवरी को शिक्षक फिर शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा. ग्रामीणों की सूचना पर संकुल समन्वयक विनोद गुप्ता जांच के लिए स्कूल पहुंचे, जहां शिक्षक को नशे की हालत में पाया गया. जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी गई, जिसके बाद शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक