यत्नेश सेन, देपालपुर। इंदौर जिले के देपालपुर स्थित शासकीय भागीरथजी सिलावट महाविद्यालय में कम उपस्थिति को ज्यादा दर्शाने मामले में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गठित जांच दल आज कॉलेज पहुंचा। जांच दल ने महाविद्यालय के छात्रों से वन टू वन चर्चा की। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
मीडिया के सवाल पर अधिकारी बोले कि मामला अभी बताने का नहीं है। हमने स्टूडेंट्स की पूरी बातों को गम्भीरता से सुना है। जो भी उचित होगा कार्रवाई की जाएगी। जिन प्रोफेसरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई उन्हें जांच दल ने रजिस्टर में साइन करने से मना कर दिया। जांच दल ने प्राचार्य कक्ष में अन्य प्रोफेसर के टेबल होने की शिकायत पर टेबल हटाने के निर्देश दिए।बताया जाता है कि प्राचार्य कक्ष में प्रोफेसर के चेबल होने से छात्राएं व शिक्षिकाएं अपनी बात नहीं कह पा रहे थे।
बता दें कि इस मामले को News 24 mp cg और lalluram.com ने प्रमुखता के साथ उठाकर उच्च शिक्षा विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया था। खबर के प्रकाशन के बाद विभाग हरकत में आया और मामले की जांच के लिए एक दल गठित कर कॉलेज भेजा। दरसअल इस शासकीय महाविद्यालय में 12 सौ से ज्यादा छात्र छात्राओं ने एडमिशन लिया है। इस महाविद्यालय में प्रतिदिन मुश्किल से 50 से 60 स्टूडेंट्स की उपस्थिति रहती है और महाविद्यालय में 75 प्रतिशत से ज्यादा की उपस्थिति दर्शाई जा रही है। इसकी शिकायत विभाग तक पहुंची थी।
Read More: आज सवाल ना पूछने पर कमलनाथ का CM पर तंज: कहा- मैं समझ गया आपकी बुद्धि के कपाट खुल गए
बीजेपी OBC मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप, एसपी से की शिकायत, पढ़िए पूरी खबर
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक