प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। जिले के ग्राम नगवाही की मार्मिक तस्वीर ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था। बाइक पर बंधी चारपाई पर बीमार पत्नी को ले जाता एक लाचार पति की पीड़ा को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। कैंसर पीड़िता कपूरा मरकाम को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है।
बता दें कि तीन साल से थायराइड कैंसर से जूझ रही कपूरा मरकाम काे इलाज न मिलने पर उनके पति समलू सिंह मरकाम ने अपनी पुरानी बाइक पर लकड़ी की पटिया बांधकर उसे चारपाई में बदल दिया था। इसी पर पत्नी को लिटाकर वे गांव-गांव इलाज की तलाश में घूम रहा था। जब लल्लूराम डॉट कॉम ने इस मामले को उठाया तो स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। जिला प्रशासन ने तत्काल कैंसर पीड़ित महिला को रायपुर के उच्च चिकित्सालय रेफर किया। अब वहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
इसे भी पढ़ें – CG News : इलाज के लिए पैसे नहीं, कैंसर पीड़ित पत्नी को बाइक पर लेकर भटक रहा पति, देखें VIDEO


समलू ने कहा – अब पत्नी के ठीक होने की जगी उम्मीद
समलू सिंह मरकाम ने कहा, हम गरीब लोग हैं, लेकिन अब उम्मीद जगी है कि मेरी पत्नी ठीक हो जाएगी। मीडिया ने हमारी आवाज ऊपर तक पहुंचाई। बाइक पर बंधी चारपाई का दर्द अब राहत में बदल रहा है। प्रशासन की देरी पर सवाल जरूर है, लेकिन अब उम्मीद है कि कपूरा मरकाम को जल्द बेहतर इलाज मिल सकेगा।

