अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर एक बार फिर देखने को मिला है. बीते दिनों हमने राजा देवरी थाने के एक आरक्षक के वीडियो वायरल होने की खबर लगाई थी, जिसमें वह सिमगा के पास जंक्शन ढाबे में रिश्वत लेते नजर आता है. खबर लगने के बाद आज बलौदाबाजार SP भावना गुप्ता ने आरक्षक विरेन्द्र कुमार सिन्हा को निलंबित कर दिया है. साथ ही उन्होंने DSP तारेश साहू को जांच मामले में जांच के निर्देश दिए हैं.


बता दें, वीडियो वायरल होने के बाद लल्लूराम डॉट कॉम ने आरक्षक से बातचीत की, तब उसका दावा था कि उक्त कैश उसने किसी नारायण निषाद को उधार में दिए थे और उसके कहने पर ही पैसे लेने वह ढाबा गया था. वायरल वीडियो में आरक्षक गाली-गलौच करते हुए और लाइजनिंग के लेन-देन की बात करते सुना जा सकता है. इस वीडियो में आरक्षक 2-3 ढाबा चलाने की बात भी कहते हुए सुना जा सकता है.
आरक्षक ने वायरल वीडियो को लेकर यह भी कहा था कि ये वीडियो 2-3 महीने पुराना है, लेकिन जब से उनकी उक्त राजा देवरी थाने में पोस्टिंग हुई है तब से उनके कुछ जलने वालों ने ये वीडियो वायरल कर दिया. उक्त आरक्षक ने लल्लूराम डॉट कॉम से कहा है कि वे खुद चाहते है कि एसपी इस वायरल वीडियो की जांच कराएं. लेकिन जब हमने ये पूछा कि आपने जांच के लिए एसपी से मुलाकात कर आवेदन क्यों नहीं दिया ? तो उन्होंने कहा कि उन्हें खुद भी इस वायरल वीडियो की जानकारी अभी-अभी मिली है, इसलिए वे आवेदन नहीं कर पाए.
देखें आदेश की कॉपी:

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
इन्हें भी पढ़ें:
- धर्म के बाद ‘साहित्यिक महाकुंभ’: CM योगी करेंगे गोरखपुर पुस्तक महोत्सव शुभारंभ, 200 से भी अधिक पुस्तकों के लगेंगे स्टॉल
- मोकामा हत्याकांड पर गरमाई सियासत, तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल, मांझी बोले राजद करवा रही है हिंसा
- भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री Indira Gandhi की पुण्य तिथि पर Shatrughan Sinha ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- मजबूत इरादों वाली …
- Vivo X300 Series: 200MP कैमरा, पावरफुल Dimensity 9500 चिपसेट और प्रीमियम डिजाइन के साथ ग्लोबली लॉन्च
- सियासी बवाल के बाद बैक फूट पर आया अंजुमन इस्लामिया कमेटीः शुक्रवार को छुट्टी का आदेश लिया वापस, जांच करने स्कूल पहुंची थी प्रशासनिक टीम

