देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ में उत्तराखंड का जिक्र किए जाने का राज्य में बड़ा असर देखने को मिल रहा है। पीएम ने उत्तराखंड को विंटर डेस्टिनेशन के रूप में सराहते हुए यहां की प्राकृतिक सुंदरता और पर्यटन संभावनाओं की विशेष रूप से तारीफ की थी। इसके बाद से राज्य में पर्यटकों की आवाजाही में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

विंटर सीज़न में उत्तराखंड बना पहली पसंद

क्रिसमस और नए साल के मौके पर उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। विशेषकर औली, मसूरी, धनोल्टी, चोपटा और नैनीताल जैसे स्थान पर्यटकों की पहली पसंद बने हुए हैं। इनमें से औली में भारी बर्फबारी, स्कीइंग और एडवेंचर गतिविधियों के कारण सबसे अधिक पर्यटक पहुंच रहे हैं।

GMVN के सभी गेस्ट हाउस फुल

गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) के सभी प्रमुख गेस्ट हाउसों की बुकिंग क्रिसमस और नए साल के लिए पूरी तरह फुल हो चुकी है। 25 से 31 दिसंबर तक सभी कमरे बुक हो चुके हैं। औली, जोशीमठ, मसूरी और चमोली क्षेत्र के गेस्ट हाउसों में भी पहले से पूरी बुकिंग फुल है। होटल, होमस्टे और रिसॉर्ट्स में भी बुकिंग तेजी से चल रही है।

इस बार अधिक भीड़ की उम्मीद

पर्यटन विभाग के अनुसार, इस बार पिछले साल की तुलना में अधिक भीड़ की उम्मीद है। पीएम मोदी द्वारा मन की बात में उत्तराखंड को विशेष रूप से विंटर डेस्टिनेशन बताने के बाद देशभर से पर्यटकों की पूछताछ बढ़ गई है। बर्फबारी वाले इलाकों में ट्रैफिक और सुरक्षा के लिए प्रशासन ने विशेष तैयारी की है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस और SDRF की टीमें तैनात की गई हैं।

पर्यटन कारोबारियों में उत्साह

पर्यटन सीजन की जोरदार शुरुआत से स्थानीय व्यवसायियों और होटल कारोबारियों में काफी उत्साह है। पर्यटन विभाग का अनुमान है कि इस बार क्रिसमस और न्यू ईयर पर राज्य में लाखों पर्यटक पहुंच सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H