इमरान खान, खंडवा। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. बॉलीवुड के हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार के पुश्तैनी मकान के जर्जर होने की खबर lalluram.com में प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन की टीम आज मौके पर पहुंची और मकान का निरीक्षण किया. एसडीएम के साथ नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और घर की हालत देखी. प्रशासन की टीम ने निरीक्षण करने के बाद कहा कि घर को स्मारक बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़ें ः बॉलीवुड लीजेंड किशोर कुमार का घर खंडहर में तब्दील, स्मारक बनाने की मांग

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में किशोर कुमार का जन्म हुआ था. खंडवा जिले में स्थित इसी मकान में किशोर कुमार का बचपन अपने भाईयों अशोक कुमार और अनूप कुमार के साथ बीता. बड़े होने के बाद तीनों भाईयों ने बॉलीवुड के साथ ही लोगों के दिलों में राज किया. किशोर कुमार अपने गाए गीतों की वजह से आज भी लोगों के दिल में जीवित हैं लेकिन उनका ऐतिहासिक पुश्तैनी मकान रख रखाव के अभाव में बेहद जर्जर अवस्था में है. जो किसी भी समय ढह सकता है.

पिछले 30 सालों से यह मकान एक चौकीदार के जिम्मे है. उनके प्रशंसक इस मकान को एक स्मारक के रूप में देखना चाहते हैं. इस मकान को स्मारक बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. लल्लूराम डॉट कॉम को किशोर कुमार के मकान की इस हालत की जब जानकारी लगी तो हमारे संवाददाता मौके पर पहुंचे. इस मकान की हालत पर उनकी खबर लल्लूराम डॉट कॉम में प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने इसकी सुध ली। प्रशासन के आश्वासन के बाद किशोर दा के प्रशंसकों की यह मांग अब जल्दी ही पूरी होने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें ः EXCLUSIVE : मध्य प्रदेश में भाजपा और संघ तय करेंगे किस पर होगी कालाबाजारी की कार्रवाई, कांग्रेस बोली- मंत्री ने साबित किया पुलिस और विभाग नकारा है

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें