Delhi Election Commission Preparation: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है। इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। वहीं चुनाव आयोग भी तैयारियों में जुटा हुआ हैं। इलेक्शन कमीशन की माने तो चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था अभेद किले के तौर पर की गई है। EC इस बार एआई तकनीक का भी सहारा ले रही है। साथ ही ड्रोन, अर्धसैनिक बल और सादी वर्दी में पुलिस की टीम तैनात रहेगी। वहीं दिल्ली इलेक्शन में माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली चुनाव में सुरक्षा को लेकर चुनाव आयोग पुख्ता इंतजाम करने में जुटा हुआ हैं। पोलिंग बूथों पर किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए एआई का भी सहारा ले रहा। दिल्ली के सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के मद्देनजर अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ करीब 40 से अधिक ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी। जमीन से लेकर आसमान तक चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखी जाएगी।

ये भी पढ़ें: कालकाजी में कड़ा मुकाबला: कांग्रेस की अलका मचाएगी तहलका या आतिशी की पारी रहेगी जारी, रमेश बिधूड़ी दिलाएंगे बीजेपी को बढ़त, कौन करेगा कमाल ?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक तीन हजार से ज्यादा संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की पहचान की गई है। जहां सुरक्षा पुख्ता करने के लिए पुलिस ने जीओ टैगिंग की भी तैयारी की है, ताकि सुरक्षा कर्मियों को सभी जानकारी मिलती रहे। इसके लिए पुलिस ने एआई चैटबॉट की शुरुआत की है। वेबसाइट पर क्यूआर कोड स्कैन करने की व्यवस्था की है, ताकि जवानों को हर एक अपडेट मिल सके।

ये भी पढ़ें: इस सीट से दिल्ली को 27 साल से मिल रहा CM: इस बार भी दिलचस्प है मुकाबला, पूर्व सीएम के सामने दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे चुनावी मैदान में

माहौल खराब करने वालों पर होगा एक्शन

दिल्ली विधानसभा चुनाव में माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। सादी वर्दी में भी पुलिस टीम को तैनात किया गया है। ताकि खुफिया इनपुट भी मिल सके अगर कोई उपद्रवी या अराजक तत्व चुनावी माहौल को खराब करने की कोशिश करें तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा। सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी तरह से कानून व्यवस्था बिगड़ने न पाए और दिल्ली विधानसभा चुनाव शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।