शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकार ने पुलिसकर्मियों को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री शिवराज की घोषणा पर गृह विभाग ने अमल कर दिया है. पुलिसकर्मियों का भोजन भत्ता 650 से बढ़ाकर 1 हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है. पुलिसकर्मियों को शासकीय कार्य के लिए प्रतिमाह 15 लीटर पेट्रोल दिया जाएगा. किट क्लोदिंग भत्ता ढाई हजार से बढ़ाकर प्रतिवर्ष 5 हजार किया गया.
इसके साथ ही 3 साल में दिए जाने वाले वर्दी नवीनीकरण अनुदान की राशि 500 से बढ़ाकर ढाई हजार की गई. कानून व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों को मिलने वाली निशुल्क भोजन की दरों में 70 रुपए प्रतिदिन से बढ़कर 100 रुपए प्रतिदिन किया गया. कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने विकली ऑफ के साथ ऐलान किया था. जिस पर अमल कर दिया गया है.
MP में पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश को लेकर गाइडलाइन जारी: जानिए कब किसे और कैसे मिलेगी छुट्टी
इन सबका भी मिलेगा लाभ
- थानों में पदस्थ आरक्षक से उप निरीक्षक स्तर तक के ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जिनके पास शासकीय वाहन नहीं है, उन्हें 15 लीटर पेट्रोल भत्ता हर महीने दिया जाएगा.
- पौष्टिक आहार भत्ता के रूप में एक हजार रुपए हर महीने दिया जाएगा.
- आरक्षक से लेकर प्रधान आरक्षक तक वर्दी के लिए मिलने वाला भत्ता 5000 किया जाएगा.
- राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को पांचवां वेतनमान दिया जाएगा.
- भोजन भत्ता 100 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाएगा.
- 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी पुलिसकर्मियों का नि:शुल्क मेडिकल चेकअप किया जाएगा.
- सभी पुलिसकर्मियों के लिए रोटेशन से साप्ताहिक अवकाश सुनिश्चित किया जाएगा.
- पुलिसकर्मियों के लिए 25 हजार नए आवास बनाए जाएंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक