सुधीर दंडोतिया, भोपाल। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS 2025) के निवेश प्रस्तावों पर अमल शुरू हो गया है। आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने जन्मदिन पर उज्जैन में 27 इकाइयों का भूमि-पूजन और लोकार्पण करेंगे। इन इकाइयों में 1127 करोड़ रुपये का निवेश होगा। जिससे 4 हजार 700 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। 

MP Morning News Today: CM डॉ. मोहन यादव का जन्मदिन, प्रदेश को रिटर्न गिफ्ट, कई विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन, GIS के निवेश प्रस्तावों पर अमल शुरू

साल 2025 उद्योग एवं रोजगार वर्ष 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास के स्वर्णिम युग की ओर है। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, देश-विदेश में हुए रोड शो और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से प्रदेश को निवेशकों के लिए सबसे उपयुक्त राज्य बनाने के ठोस परिणाम अब धरातल पर दिखने लगे हैं। गौरतलब है कि साल 2025 को उद्योग एवं रोजगार वर्ष घोषित किया गया है। 

18वीं अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी निशानेबाजी का शुभारंभ, 600 से ज्यादा पुलिसकर्मी ले रहे भाग, CM डॉ मोहन ने किया ये बड़ा ऐलान

27 औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण 

बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज उज्जैन के विक्रम उद्योगपुरी, ताजपुर औद्योगिक क्षेत्र और मेडिकल डिवाइसेस पार्क में 27 औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण करेंगे। सीएम 28.1 करोड़ रुपये की लागत से बने सामान्य अपशिष्ट उपचार केंद्र (सीईटीपी) का लोकार्पण भी करेंगे। औद्योगिक विस्तार में विक्रम उद्योगपुरी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। यहां मेसर्स सिग्निफाईआरबीटी कॉन्सेप्ट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 100 करोड़ रु. का निवेश किया जाएगा, जिससे 250 लोगों को रोजगार मिलेगा। ताजपुर औद्योगिक क्षेत्र में भी कई नई औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जा रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H