रोहित कश्यप, मुंगेली. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर अमल करते हुए जिले में कलेक्टर राहुल के मार्गदर्शन पर स्वास्थ्य सुविधाओं में बढोत्तरी करते हुए एक नई परंपरा का आगाज किया गया है. जिससे न सिर्फ मरीजो को इससे बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल पा रहा है. बल्कि लोगों का जिला अस्पताल के प्रति विश्वास भी बढ़ना लाजमी है.
बता दें कि जिले में संस्थागत प्रसव को बढ़ाने एवं आपाकालीन स्थिति में गंभीर गर्भवस्था के गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले के निजी अस्पतालों के विशेषज्ञ चिकित्सक भी जिला अस्पताल मुंगेली में आकर सिजेरियन प्रसव करा सकेंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के निजी क्षेत्र के कुछ विशेषज्ञ चिकित्सकों से अनुबंध किया गया है.
इसी कड़ी में मंगलवार देर रात तक जिला अस्पताल मुंगेली में जिले के निजी अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. एम. भवानी राव ने जिला अस्पताल मुंगेली के एनेस्थिसिया विशेषज्ञ डॉ. राजेश बेलदार एवं अन्य नर्सिंग ओ.टी. स्टॉफ के सहयोग से नर्मदा भास्कर, व्यास कुर्रे, मोल बाई यादव, प्रियंका राजपूत, का जिला चिकित्सालय मुंगेली में सिजेरियन प्रसव संपादित कराकर जिले में संस्थागत प्रसव में बढ़ोत्तरी करने एक नई परंपरा की शुरुआत हो चुकी है.
सीएम बघेल के निर्देश पर कलेक्टर ने की पहल
सीएम बघेल ने राज्य के कलेक्टरों को निर्देश दिए है कि लोगो को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके. यही वजह है कि जिले के युवा कलेक्टर राहुल देव (आई.ए.एस.) की मंशा रही है कि जिले में गरीब तबके के लोगों को आपातकालीन सिजेरियन प्रसव के लिये निजी क्षेत्र के अस्पतालों में भारी रकम व्यय करना पड़ता है. इससे निजात दिलाने ऐसी व्यवस्था किया जाये कि यदि जिला अस्पताल में चिकित्सक उपलब्ध नही होने की स्थिति में निजी क्षेत्र के विशेषज्ञ चिकित्सक भी जिला अस्पताल मुंगेली में आकर जन सहयोग कर सिजेरियन प्रसव कर सके. इसी बात को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निजी अस्पतालों के विशेषज्ञ चिकित्सकों से अनुबंध कर सेवायें ली जा रही है.
जानकारी के अनुसार इस अनोखे और बेहतरीन पहल की शुरुआत मुंगेली जिले से की गई है, जो कि राज्य के अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणादायक साबित हो सकता है.
मरीज से मिलकर कलेक्टर ने जाना हाल, डॉक्टर को गुलदस्ता भेंटकर किया हौंसला अफ़जाई
इस नई परंपरा की शुरुआत होने के बाद कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला अस्पताल पहुंचकर मरीज एवं उनके परिजनों से मिलकर जहाँ उनका हालचाल जानते हुए मिठाई एवं नवजात शिशु के लिए वस्त्र प्रदान किया. तो वही निजी अस्पताल से सरकारी अस्पताल में सेवा देने पहुंचे स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ एम भवानी राव एवं एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. राजेश बेलदार एवं जिला अस्पताल की टीम का कलेक्टर ने गुलदस्ता भेंटकर बधाई देते हुए हौसला बढ़ाया.
प्रसव कराने टोल फ्री नंबर जारी
मुंगेली के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा में हुई वृद्धि के बाद अब यहां के जिला अस्पताल में निःशुल्क सिजेरियन प्रसव के लिए मरीजों को भटकना न पड़े उन्हें यथा उचित समय पर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो सके. इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा बकायदा टोल फ्री नंबर जारी किया गया है, जो कि यह 8962736900 है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक