सावन के महीने में जितना महत्व भगवान भोलेनाथ की पूजा-आराधना का होता है. उतना ही महत्व दान करने की भी होता है. शास्त्रों के अनुसार सावन के महीने में पूजा और दान करने पर सभी तरह के कष्ट दूर होते हैं और हर तरह की मनोकामनाएं जल्द ही पूरी हो जाती हैं. सावन के महीने किन-किन चीजों का दान करना लाभदायक रहता है.

काला तिल

सावन के महीने में भगवान शिव के जलाभिषेक में काला तिल का प्रयोग किया जाता है. काला तिल भगवान शिव और शनिदेव दोनों को ही बहुत ही प्रिय होता है. ऐसे में जिन लोगों के ऊपर ग्रह संबंधित कोई दोष हो तो वे सावन सोमवार या सावन के शनिवार को काले तिल का दान करना चाहिए. इस उपाय से ग्रह दोष खत्म हो जाते हैं.

रुद्राक्ष

रुद्राक्ष भगवान शिव का विशेष आभूषण माना गया है. शास्त्रों में रुद्राक्ष का भगवान शिव का अंश माना गया है. ऐसी मान्यता है कि रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के आंसुओं से हुई है. ऐसे जो भी शिव भक्त सावन के महीने में रुद्राक्ष का दान करता है उसकी आयु में वृद्धि होती है और अकाल मृत्यु का भय दूर होता है.

नमक

वास्तु शास्त्र में नमक के उपाय करने से घर में फैली हुई नकारात्मक ऊर्जा दूर भाग जाती है. वहीं शिवपुराण में बताया गया है कि सावन के महीने में जो भी व्यक्ति नमक का दान करता है उसका बुरा समय अगर चल रहा होता है तो वह दूर हो जाता है. इस उपाय से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.

चांदी

जिन लोगों की कुंडली में कालसर्प दोष होते हैं उन्हे इससे मुक्ति पाने के लिए सावन के महीने में चांदी की चीजों का दान करना बहुत ही शुभ होता है. इसके अलावा सावन के महीने में संतान की प्राप्ति के लिए भी चांदी का दान करना चाहिए.

चावल का दान

सावन सोमवार के दिन चावल या फिर चावल और दूध से बनी खीर का दान करना शुभ माना जाता है. इससे जीवन में सफलता के लिए बंद पड़े सभी मार्ग खुलते हैं.

Threads App पर lallluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें