रायपुर- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी जल्द ही बड़ा बदलाव करने जा रही है. खबर है कि जल्द ही प्रदेश के सभी 27 जिलों के संगठन प्रमुख बदले जाएंगे. संगठन नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति करेगी. सूत्र बताते हैं कि पिछले दिनों इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा हुई थी. उन्होंने इस अहम बदलाव को मंजूरी दे दी है. बताया जा रहा है कि नए जिला अध्यक्षों के नाम भी लगभग तय हैं. औपचारिक रूप से इसका ऐलान ही बाकी है.
गौरतलब है कि प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद से ही मोहन मरकाम ने अपनी नई टीम का गठन नहीं किया था. पूर्ववत टीम के साथ ही उन्होंने संगठन के कामकाज को न केवल आगे बढ़ाया, बल्कि दंतेवाड़ा और चित्रकोट जैसे उप चुनावों में बड़ी जीत दर्ज की. चूंकि अब दिसंबर में निकाय चुनाव और जनवरी-फरवरी में पंचायत चुनाव होने हैं, लिहाजा संगठन संगठन में ताजगी डालने के लिहाज से कुछ अहम बदलाव किए जा रहे हैं.
संगठन सूत्रों का कहना है कि लंबे समय से प्रदेश स्तर पर बदलाव नहीं किए गए थे. संगठन में बदलाव के साथ ही नए चेहरों को मौका दिए जाने से गतिशीलता आएगी. हालांकि जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकान ने लल्लूराम डाट काम से हुई बातचीत में कहा है कि – अभी इस मसले पर सिर्फ चर्चा चल रही है.