लखनऊ. लोकभवन में गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल (yogi cabinet) की बैठक हुई. जिसमें लखनऊ लिंक एक्सप्रेस निर्माण समेत 30 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. जिसमें JPNIC (जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर) को लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) को सौंप दिया गया है. अब JPNICचलाने के लिए एलडीए अधिकृत होगा. बता दें कि जेपीएनआईसी अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट है.

इसके अलावा बैठक में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (Lucknow-Agra Expressway) और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) को जोड़ने वाले लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे (Lucknow Link Expressway) के निर्माण और बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण नियमावली को भी हरी झंडी दिखा दी गई है.

इसे भी पढ़ें : देख रहे हो गुरू! मोदी जी का विकास… प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में ‘डबल इंजन’ फेल, धंसा हाइवे, 20 फीट के गड्ढे में समाया युवक

नगर विकास विभाग के लखनऊ के वृंदावन योजना में पीपीपी मॉडल पर बस टर्मिनल टर्मिनल बनाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी मिली है.

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए 49 किमी के लिंक एक्सप्रेस वे निर्माण को मंजूरी मिली है. ये पूर्वाचल एक्सप्रेस को जोड़ेगा. जिसमें 4776 करोड़ लागत आएगी.

बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल विकास प्राधिकरण (बीडा) के लिए नई नियमावली को मंजूरी मिली है.