NEET 2024: देशभर में NEET को लेकर जारी विवाद के बीच आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई है. सुप्रीम कोर्ट में NEET 2024 को रद्द करने के साथ पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग के अलावा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से दाखिल ट्रांसफर पिटीशन पर भी आज सुनवाई होगी.

इन सबके बीच सबसे अहम सवाल केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान के पेपर में गड़बड़ी से इंकार किए जाने के बाद भी बिहार से आ रही पेपर लीक की रिपोर्ट छात्रों के साथ पालकों के लिए परेशान करने वाली है. दरअसल, 5 मई को नीट परीक्षा में बिहार पुलिस ने पेपर लीक मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि परीक्षा से पहले 35 उम्मीदवारों को प्रश्नपत्र और उत्तर उपलब्ध कराए गए थे.

पुलिस ने इस मामले में जूनियर इंजीनियर सिकंदर प्रसाद यादवेंदु के साथ अखिलेश और बिट्टू के साथ शख्स को नियमित जांच के दौरान गिरफ्तार किया था. इनके पास से कई नीट प्रवेश पत्र मिले थे. यादवेंदु द्वारा बताए गए इनपुट के आधार पर छापेमारी के बाद आयुष, अमित और नितिश को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद पेपर लीक को लेकर बिहार के नालंदा के संजीव सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है.

ट्रांसपोर्टेशन के दौरान हुआ पेपर लीक

बिहार पुलिस की जांच में सामने आया कि गिरोह ने संदिग्ध शैक्षिक परामर्श और कोचिंग केंद्रों के माध्यम से छात्रों से संपर्क किया था. गिरफ्तार आरोपियों में से एक अमित आनंद खुद पटना में एक एजुकेशनल कंसल्टेंसी चलाता था. बिहार पुलिस की जांच में सामने आया कि प्रश्न पत्रों की आवाजाही में शामिल एजेंसियों के कर्मचारियों ने ट्रांसपोर्टेशन के दौरान पेपर लीक किया है.

आरोपियों का कुबूलनामा दर्ज

बिहार पुलिस के पास NEET 2024 का पेपर लीक करने वाले इन दोषियों का कबूलनामा दर्ज है, आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने एक दिन पहले ही पेपर लीक किया था. पुलिस को शक है कि पेपर लीक का यह रैकेट कई करोड़ का है, फिलहाल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

24 लाख बच्चों का भविष्य

बता दें कि एनटीए ने 5 मई, 2024 को देश के 4,750 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें करीब 24 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. परीक्षा का परिणाम 14 जून को नतीजे घोषित किए गए. इस साल सबसे ज्यादा 67 छात्रों ने एक साथ टॉप किया है, जिन्होंने 720 में से पूरे 720 अंक हासिल किए. अब तक इतने ज्यादा छात्रों ने नीट में कभी टॉप नहीं किया है. इन्हीं सब वजह से NEET 2024 की परीक्षा संदेह के घेरे पर है.