सुप्रीय पांडेय, रायपुर। भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक शुरू हो गई. बैठक विधानसभा के विशेष सत्र से ठीक एक दिन पहले बुलाई गई है. इसमें विशेष सत्र में लाए जा रहे विधेयकों के प्रारूप का अनुमोदन होगा. राज्य स्थापना दिवस पर होने वाले अलंकरण समारोह की तैयारी के संबंध में भी चर्चा होगी. साथ ही धान खरीदी की तैयारियों को लेकर समीक्षा की जाएगी.

बता दें कि राज्य सरकार केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में अलग से कृषि विधेयक आ रही है. प्रदेश सरकार ने केंद्र के कृषि कानून को किसान विरोधी बताय था. विशेष सत्र को लेकर पिछले दिनों राजभवन और सरकार के बीच टकराव सामने आई थी. राज्यपाल अनुसुइया उइके ने विशेष सत्र पर सवाल उठाया था. जिसके बाद सरकार ने उसी दिन जवाब दिया था.