स्पोर्ट्स डेस्क- बीसीसीआई जल्द ही एक अहम बैठक करने जा रही है, जो इसी महीने के 17 जुलाई को हो रहा है, ये बैठक बीसीसीआई की अपेक्स काउंसिल की है और इस बैठक को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं वैसे तो कहा जा रहा है कि फिलहाल इस बैठक में बंद पड़े हुए क्रिकेट के खेल को पटरी पर लाने की चर्चा की जाएगी, लेकिन संभावना यह भी जताई जा रही है कि इस बैठक में बीसीसीआई के अधिकारियों के जुड़ने के बाद आईपीएल को लेकर भी कोई बड़ा फैसला हो सकता है।
बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक आईपीएल दुबई में कराने की संभावना बढ़ रही है कहा जा रहा है कि पहले भारत में ही कम से कम वेन्यू में मैच करवाने के बारे में सोच विचार किया जा रहा था मुंबई, पुणे, और नवी मुंबई के मैदानों को संभावित वेन्यू के तौर पर रखा गया था लेकिन मुंबई महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोना को लेकर जैसी स्थिति है उन हालातों में इन मैदानों पर आईपीएल का आयोजन संभव नहीं दिखाई देता ऐसे में बोर्ड के पास विकल्प कम बचे हैं और आईपीएल दुबई में कराने की संभावना बढ़ती जा रही है।
सूत्रों की मानें तो 17 तारीख को जब बीसीसीआई के अपेक्स काउंसिल की मीटिंग के दौरान इन सारे मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है लेकिन कहा यह जा रहा है कि इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया जाएगा, जब आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप को लेकर कोई फैसला कर लेगी उसके बाद ही इसका औपचारिक ऐलान किया जाएगा। मतलब साफ है आईसीसी के आगामी बैठक को लेकर बीसीसीआई इंतजार कर रही है।
वैसे भी बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पहले ही कहा था कि भारत में आईपीएल कराने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन अगर कोरोना वायरस की वजह से ऐसा नहीं हो पाता है भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी रहता है तो इसका आयोजन विदेश में भी कराया जा सकता है, इसके विकल्प खुले हुए हैं।
कहा यह भी जा रहा है कि दुबई में अगर आईपीएल होता है और बीसीसीआई फैसला कर लेती है तो फिर सितंबर की शुरुआत में ही वहां खिलाड़ियों के लिए प्रैक्टिस कैंप का आयोजन फ्रेंचाइजियां कर सकती हैं क्योंकि लंबे समय से सभी खिलाड़ी कोरोनाकाल की वजह से अपने अपने घरों पर हैं और वह अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं, क्रिकेट से काफी दूर है जिसकी वजह से उन्हें ट्रेनिंग कैंप की भी काफी जरूरत है।