रायपुर. भूपेश कैबिनेट की आज मंत्रालय में अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में मुख्यमंत्री के 26 जनवरी के भाषण चर्चा होगी साथ ही बजट को लेकर मंत्रियों की राय भी ली जाएगी.

इस बैठक में चुनावी घोषणा पत्र के वादे को पूरा करने की दिशा में बिजली बिल हाफ करने को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकता है. इसी के साथ शराब बंदी के लिए बनाई जाने वाली कमेटी में रखे जाने वाले नामों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा. इसके साथ ही लोगों को 35 किलो चांवल देने की घोषणा पर भी मुहर लग सकती है.

जानकारी के मुताबिक विभागीय वित्तीय स्थिति के अनुसार बजट को लेकर रूपरेखा तय की जाएगी. खनिज, ऊर्जा, जनसम्पर्क और दूसरे विभागों की समीक्षा बैठक में लिए निर्णयों के संबंध में चर्चा होगी. वहीं रवि फसल के लिए पानी देने के निर्णय के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी.