राकेश चतुर्वेदी, भोपाल: मध्यप्रदेश के चुनावी समर में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस चुनावी दंगल में पार्टी किसी भी प्रकार की चूक नहीं करना चाहती है. इसी कड़ी में आज यानी मंगलवार को बीजेपी की एक बड़ी बैठक होने जा रही है.

बैठक में सीएम शिवराज सिंह, अजय जमवाल, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद पटेल जैसे दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.

MP में मेट्रो पर सियासत: कांग्रेस बोली- आधी अधूरी ट्रायल जनता के साथ मजाक, अब कमलनाथ की सरकार बनने पर चलेगी

यह बैठक रात 8 बजे सीएम हाउस में होगी, जहां जीत की रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा पार्टी द्वारा जारी की दूसरी लिस्ट पर भी चर्चा की जाएगी और तीसरी लिस्ट के लिए प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया जाएगा.