रायपुर। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद आज (रविवार) को एक बजे भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा की अहम बैठक होगी. बैठक में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की समीक्षा की जाएगी.
इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक,प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, अनुसूचित जनजाति मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल व पंचायत चुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर सहित प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे.