नई दिल्ली। केन्द्र के तीनों नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। कड़ाके की ठंड के बीच 55 वें दिन भी किसान दिल्ली के बार्डर पर डटे हुए हैं। 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने पर आमादा किसानों के साथ आज दिल्ली पुलिस की बैठक होगी। बैठक में दिल्ली पुलिस किसानों को 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर रैली नहीं निकालने के लिए समझाने का प्रयास करेंगे।
इससे पहले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की याचिका पर सुनवाई करते हुए किसानों की ट्रैक्टर रैली पर रोक लगाने से इंकार कर दिया। चीफ जस्टिस एसए बोबड़े ने कहा कि मामला पुलिस का है इस पर हम फैसला नहीं लेंगे।
आपको बता दें अब तक किसान संगठनों और सरकार के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन सभी की सभी बातचीत बेनतीजा ही रही। किसान तीनों कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं। वहीं इस आंदोलन के दौरान बड़ी संख्या में किसानों की मौत हो गई। दिल्ली में हाल ही में बारिश भी हुई जिसके बाद से कड़ाके की ठंड पड़ रही है बावजूद किसान अपनी मांग पर अडिग हैं और दिल्ली बॉर्डर पर उनका धऱना प्रदर्शन लगातार जारी है।