स्पोर्ट्स डेस्क– टी-20 वर्ल्ड कप मौजूदा साल होगा या नहीं, इसे लेकर अभी फैसला आना बाकी है, और इस पर सबकी नजर टिकी हुई है क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर हर कोई उत्साहित है, लेकिन इस कोरोना काल में अभी जिस तरह से माहौल पूरी दुनिया में चल रहा है उसे देखते हुए अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है।

आईसीसी की एक अहम बैठक बुधवार को होना  है अब जिस पर हर किसी की नजर है क्योंकि इस बैठक में टी-20 वर्ल्ड कप पर फैसला आ सकता है। ये बैठक बुधवार को दोपहर में 3 बजे से है, इस मीटिंग का मकसद ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर फैसला लेना है।

बहरहाल टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर अभी कुछ भी फैसला आ सकता है, क्योंकि कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है, और उससे पार पाने में पूरी दुनिया लगी हुई है। सूत्रों की मानें तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही आईसीसी को कह दिया है कि इस साल उनके लिए टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन करना लगभग नामुमकिन लग रहा है, इसके बाद भी आईसीसी की ओर से ये लगातार कहा जा रहा था, कि वो अभी भी दूसरी कोशिशों में जुटे हुए हैं।

वहीं इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस ने कहा था कि न्यूजीलैंड में भी इस टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा सकता है।बहरहाल आईसीसी की इस बैठक में सबकी नजर है, और अब देखना ये होगा कि टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर क्या फैसला किया जाता है।