स्पोर्ट्स डेस्क– कोरोना संकट के बीच आईसीसी की बैठक टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित की गई, जिसमें कोरोना वायरस को देखते हुए कई अहम फैसले लिए गए हैं, तो वहीं कुछ बड़े टूर्नामेंट पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. आईसीसी के चीफ एक्जीक्यूटिव कमेटी ने कोरोना वायरस को देखते हुए अहम फैसला लिया है जिसके तहत एफटीपी फ्यूचर टूर प्रोग्राम में 2023 तक बदलाव पर अपनी सहमति जताई है.

 

इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और प्रस्तावित वनडे लीग पर बाद में फैसला लिया जाएगा,तो वहीं वनडे लीग जून में शुरू होनी है. आईसीसी के बयान के मुताबिक इस पर सहमति बन गई है कि एफटीपी 2023 की समीक्षा करनी होगी और जितने भी टूर्नामेंट स्थगित हुए हैं, उन्हें फिर से आयोजित करने की कोशिश की जाएगी. इतना ही नहीं आईसीसी के मुताबिक टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर भी आपात योजना बनाई जा रही है, टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.

 

आईसीसी के मुताबिक सीईसी को आईसीसी के ग्लोबल टूर्नामेंट की आपात योजनाओं के बारे में बताया गया है.इसमें मेंस टी-20 वर्ल्ड कप और विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2021 शामिल है, अभी फिलहाल इन दोनों ही टूर्नामेंट को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से ही आयोजित करने की योजना है.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से मौजूदा समय में सभी तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट रोक दिए गए हैं कहीं भी किसी भी तरह का क्रिकेट आयोजन नहीं हो रहा है, कोरोना वायरस के चलते कई सीरीज को तो बीच में ही रोकना पड़ा है, आईपीएल को भी अनिश्चितकाल के लिए बीसीसीआई ने अभी फिलहाल टाल दिया है.