अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में आज शिवराज कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक में कई अहम प्रस्तावों को पर मुहर लग सकती है।अतिरिक्त महाधिवक्ता के तीन पद और उप-महाधिवक्ता के एक पद बढ़ाए जाने को लेकर मंजूरी मिल सकती है। मोटरयान अधिनियम की निर्धारित जुर्माना राशि की दरों में संशोधन हो सकता है।
इसी तरह संविदा शाला के शिक्षकों को प्राथमिक श्रेणी में परिवर्तित कर उनका वेतनमान बढ़ाया जाएगा। खिलौना क्लस्टर और बुरहानपुर में टेक्स्टाइल क्लस्टर की स्थापना को लेकर भी चर्चा होगी। दतिया में सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करने ग्रुप कम्पनी को सब लीज पर देने को भी मंजूरी मिल सकती है।
मुख्यमंत्री आवास पर आज मंत्रियों की बड़ी बैठक होगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान सीएम हाउस में आज मंत्रियों से चर्चा करेंगे। सभी मंत्री दोपहर 1.40 बजे सीएम हाउस पहुचेंगे। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जिम्मेदारी तय हो सकती है। बैठक में चुनाव में टिकट की गाइडलाइन
पर भी चर्चा होगी। संभव
प्रदेश के 124 थानों में आईजी, डीआईजी, एसपी स्तर अफसरों ने औचक निरीक्षण किए। रात 12 बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक प्रदेशभर में पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने थानों का रिकॉर्ड, रखरखाव और हवालात को चेक किया। राजधानी भोपाल में कमिश्नर मकरंद देउस्कर, एसीपी सचिन अतुलकर और कई जोन के अधिकारियों ने देर रात निरीक्षण किया। अधिकारियों ने गौतम नगर, एमपी नगर, टीटी नगर थानों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक