रायपुर. चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में आला अधिकारियों का पहुंचना शुरु हो गया है. इसी बीच पड़ोसी राज्य तेलंगाना के डीजी महेंद्र रेड्डी और एडीजी समेत कई अन्य अधिकारी रायपुर पहुंचे हुए है. चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था और नक्सल ऑपरेशन को लेकर नक्सल डीजी, बस्तर आईजी और 7 जिलों के एसपी के साथ राजधानी में मीटिंग हो रही है. यह मीटिंग पुलिस ऑफिसर मेस में चल रही है.
दरअसल छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होने वाली है. पहला चरण 12 नवंबर को 18 विधानसभा में चुनाव होना है. दूसरा चरण 20 नवंबर को 72 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. इसी लिहाज से सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्थ करने और नक्सल इलाकों में जवानों की तैनाती करने के लिए पड़ोसी राज्य के डीजी के साथ बैठक की जा रही है.
पहले चरण में जिन विधानसभा सीटों पर चुनाव होना वो नक्सल प्रभावित इलाकों में आते है. जिससे चुनाव के दौरान कोई हिंसा न हो सके औऱ शांति पूर्ण तरीके से चुनाव को सम्पन्न कराया जा सके. इसलिए यह मीटिंग रखी गई है. बता दें कि तेलंगाना में भी 119 विधानसभा सीटों के 7 दिसबंर को चुनाव होने वाले है. इस दृष्टि से यह मीटिंग काफी अहम माना जा रहा है.
क्योंकि तेलंगाना राज्य भी नक्सल प्रभावित इलाकों में आता है. वहां भी नक्सली उत्पात मचाते रहते है. इसलिए चुनाव के दौरान कोई बड़ी घटना या अप्रिय घटना न घटने इसके लिए जगह-जगह पर जवानों की तैनाती की जाएगी. दोनों राज्य इस नक्सल इलाकों में नक्सली से निपटने के लिए तैयार रहेंगे.