सत्यपाल राजपूत, रायपुर. राजधानी में फैसे पीलिया को लेकर निगम कार्यालय में आज महापौर, आयुक्त और एमआईसी की मौजूदगी में एक अहम बैठक की गई. बैठक में पीलिया से निपटने के लिए रणनीति बनाई गई. महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि पीलिया के रोकथाम के लिए निकाले आदेश औऱ किए गए कार्यों की समीक्षा की गई, पूरे मुस्तैदी से काम किया जा रहा है, लगातार पानी टेस्टिंग के लिए भेजा जा रहा है. पहले जो पानी टेस्टिंग के लिए भेजे थे, उसमें काफी सुधार आया है, और अब शुध्द पानी की सप्लाई की जा रही है. साथ ही पीलिया पीड़ित क्षेत्रों में क्लोरिन गोली की आबंटन और उपयोग के पर समीक्षा की कई.

डॉक्टरों के मुताबिक पहले से जितने संक्रमित हुए है वहीं मामला अब समाने आएगा. अब ऩए संक्रमित मामला समाने न आए. इसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है. तो वहीं शहर में पानी सप्लाई के लिए बीछे पाईप लाईन को चर्चा हुई, पुराने जगहों पाईप बदला जाएगा, जो काम रुका हुआ है उसमें तेजी लाऩे का निर्देश दिया गया है.

महापौर ने बताया कि इन सब की लगातार मॉनिटरिंग के लिए जलकर विभाग में नए इंजीनियर आरके चौबे को नियुक्त किया गया है, इनके नेतृत्व में टीम बनाकर लगातर निगरानी रखी जाएगी. वहीं पीलिया के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन इस कोरोना काल बीत जाने के बाद, क्योंकि इस दौरान फैसला लेना जनता के लिए नुकसान दायक है.