रायपुर.ठंड के दिनों में पर्यावरण प्रदूषण को मापदंडों के अनुरुप रखने के उद्देश्य से आवास एवं पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह कल एक महत्वपूर्ण बैठक लेंगे.वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आयोजित होने वाली इस बैठक में प्रदेश के सभी प्रमुख अधिकारी शामिल होंगे.बैठक में रायपुर स्थित पर्यावरण संरक्षण मंडल के अधिकारियों के अलावा सभी जिलों के कलेक्टर,एसपी,आरटीओ,नगर निगम कमिश्नर,सीएमओ और पर्यावरण संरक्षण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी शामिल होंगे.
बैठक में ठंड के मौसम में पर्यारवण प्रदूषण को मानकों के अनुरुप रखने के लिये किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की जायेगी.कल की बैठक में निम्नलिखित बिंदूओँ पर विस्तार से चर्चा की जायेगी.
1.उज्जवला योजना के तहत एलपीजी के उपयोग को प्रोत्साहन
2.ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के समस्त उपाय
3.फसल अपशिष्ट जलाने पर प्रतिबंध का पालन कड़ाई से कराना
4.होटलों और ढ़ाबों में कोयले के उपयोग पर प्रतिबंध लगाकर एलपीजी के उपयोग को बढ़ावा देना
5.यातायात प्रबंधन को बेहतर करना
6.पाल्यूशन अंडर कन्ट्रोल नार्म का कड़ाई से पालन कराना
7.शहरों से उत्पन्न नगरीय ठोस अपशिष्ट को खुले में जलाने हेतु प्रतिबंध और उल्लंघनकारी उद्योगों पर मंडल द्वारा जारी एसओपी के अनुसार कड़ी कार्रवाई करना.
विदित हो कि ठंड में प्रदूषण का स्तर न बढ़ पाये,इसके लिये अमन कुमार सिंह के निर्देशों के अनुसार पर्यावरण संरक्षण मंडल पर्यावरण के सभी क्षेत्रों में कार्ययोजना तैयार कर कार्य कर रहा है.