रायपुर। भूपेश सरकार की आज और कल दो अहम बैठक होने वाली है. बुधवार को होने वाली बैठक में जहां खरीफ वर्ष 2022- 23 में धान खरीदी और कस्टमर मिलिंग पर चर्चा होगी. वहीं गुरुवार को होने वाली भूपेश कैबिनेट की बैठक में विधानसभा सत्र की तैयारियों पर चर्चा होगी.
कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में होने वाली मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक में उप समिति के सदस्य मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, मंत्री रविंद्र चौबे और मंत्री उमेश पटेल शामिल होंगे. बैठक में खरीदी केंद्रों की स्थिति, बारदाने की उपलब्धता, धान खरीदी व्यवस्था, कस्टम मिलिंग, धान परिवहन, संग्रहण और भंडारण के रखरखाव पर चर्चा होगी.
मंत्री अमरजीत भगत ने बैठक के संबंध में बताया कि धान खरीदी के लक्ष्य के अलावा बारदाने को लेकर चर्चा होगी. छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है, ऐसे में किसानों के लिए धान खरीदी बड़ा मुद्दा है. बैठक में इसके लिए नीति निर्धारित की जाएगी. इसके अलावा कृषि से जुड़े हुए सभी पहलुओं पर चर्चा होगी. बैठक में विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
वहीं विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारियों के अलावा अन्य विषयों को लेकर मुख्यमंत्री निवास में गुरुवार को भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक होने वाली है. सत्र में आने वाले विधेयक और अनुपूरक अनुमान को लेकर प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया जाएगा. इसके साथ ही मानसून के सक्रिय होने के बाद जिलों में बारिश की स्थिति, बुआई और खाद की स्थिति की समीक्षा होगी.
मंत्री भगत ने बताया कि कल होने वाली कैबिनेट बैठक में तमाम कैबिनेट मंत्री अपने विभाग से संबंधित बिंदुओं को सामने रखेंगे. विधानसभा में मुद्दो को लेकर विपक्ष भी तैयारी कर रहा है, जिसके जवाब में भी रणनीति बनाने को लेकर चर्चा की जाएगी, इसके साथ ही बड़े निर्णय भी लिए जा सकते हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक