कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। यदि आप भी कार में मौजूद सनरूफ से खड़े होकर घूमने का शौक रखते है तो ये खबर आपके लिए है। क्योंकि ये लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है। ग्वालियर में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस ने एक कार सवार पर कार्रवाई की है। मामला सनरूफ खोलकर बच्चों के खतरनाक तरीके से सफर करने का है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

गाड़ी नंबर से पहचान कर चलानी कार्रवाई

तस्वीर ग्वालियर के गोला का मंदिर रोड की है, जहां एक कार में दो बच्चे सनरूफ खोलकर बाहर निकले और सड़क पर सफर का मजा लेते दिखे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और गाड़ी नंबर से पहचान कर चलानी कार्रवाई करते हुए 02 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। सार्वजनिक सड़कों पर इस तरह की हरकतें खतरनाक हैं।

बड़ी खबरः युवक कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर दिल्ली में विवाद, ऐलान फिलहाल होल्ड, इंटरव्यू के

थोड़ी सी लापरवाही गंभीर हादसे का कारण

सनरूफ से बाहर निकलना हादसे को न्योता देने जैसा है। चालान काटकर चेतावनी दी गई है कि भविष्य में ऐसी गलती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें और बच्चों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें। थोड़ी सी लापरवाही गंभीर हादसे का कारण बन सकती है।

पेंशन अधिकारी भी निकला रिश्वतखोरः 10 हजार घूस लेते लोकायुक्त ने संभागीय कार्यालय में रंगे हाथों पकड़ा

सनरूफ का इस्तेमाल सिर्फ हवाबाजी के लिए

बता दें कि सनरूफ वाली कारें भारत में लगभग ₹7 लाख से शुरू होकर ₹2 करोड़ से अधिक की हाई-एंड रेंज तक उपलब्ध हैं। ऐसे में सनरूफ का इस्तेमाल सिर्फ हवाबाजी के लिए नहीं, बल्कि जिम्मेदारी के साथ किया जाना चाहिए, क्योंकि सुरक्षा से बड़ा कुछ और नहीं होता।

ड्रग्स, रेप और लव जिहादः हैप्पी बन इरफान ने धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, सिरगेट से दाग कर बनाया

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H