शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ई-रिक्शा में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है। आए दिन बेलगाम ऑटो चालकों की वजह से हादसे भी हो रहे हैं। वहीं मगर अब इस पर लगाम लगने वाली है। दरअसल यातायात पुलिस ने इसे रोकने और यातायात व्यवस्था को सुगम करने के लिए प्लान बनाया है। पुलिस के मुताबिक ई-रिक्शा चालक अब अपने घर से 15 किलोमीटर के दायरे में ही वाहन चला पाएंगे। 

बुजुर्ग के साथ लिव-इन रिलेशन में थी महिला, मौत के बाद पार्टनर ने किया ऐसा काम, खुलासा हुआ तो चकरा गई पुलिस

यातायात पुलिस के मुताबिक ई-रिक्शा की संख्या को नियंत्रित करने के लिए इनका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। साथ ही अलग से ई-रिक्शा का स्टैंड भी बनाया जाएगा। इसके लिए यातायात पुलिस ने ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। आचार संहिता के बाद यातायात पुलिस बैठक में ड्राफ्ट रखेगी। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में इस ड्राफ्ट को रखा जाएगा। 

ट्रैफिक डीसीपी संजय सिंह ने इस मामले में कहा कि जल्द ई-रिक्शा संचालकों के लिए नियम बनेंगे। ड्राइवर का यूनियन भी बनाया जाएगा। ई-रिक्शा ड्राइवर अभी मनमानी करते हैं। ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं। ड्राइवर के घर के हिसाब से रूट तय किया जाएगा। जो ड्राइवर जिस इलाके का उसे वह रूट दिया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि ड्राइवर के लिए पैसेंजरों को बिठाने के लिए स्टॉप बनाया जाएगा।अभी किसी भी जगह से गाड़ी रोक कर ई रिक्शा चालक पैसेंजर बैठाते हैं। उनकी मनमानी के कारण ट्रैफिक नियम की धज्जियां उड़ती है। ई-रिक्शा चालक नियम नहीं होने का फायदा उठाते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H