देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बीते दिनों पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। जिसके कारण मैदानी इलाकों का जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया। मसूरी स्थित कैंपटी फॉल का जलस्तर देखते ही देखत बढ़ गया। मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए यह दृश्य भले ही रोमांचित लगा हो लेकिन इसने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी थी। अब मौसम विभाग ने फिर से भारी बारिश की संभावना जताई है।

अधिकतर हिस्साें में जोरदार बारिश

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह कि माने तो आज प्रदेश के अधिकतर हिस्साें में जोरदार बारिश हो सकती है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रो में तेज बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है। उत्तरकाशी ओर रुद्रप्रयाग जिले में तो बारिश के साथ-साथ बर्फबारी का कहर देखने को मिल सकता है।

READ MORE : यहां सेल्फी लेना मना है ! प्रशासन ने जारी की चेतावनी, कैंपटी वाटरफॉल का भयावह रूप देखकर सहम जाएंगे

वहीं चारधाम यात्रियों को मौसम देखकर यात्रा का प्लान बनाने की बात कही गई है। यात्रा के दौरान पर्यटकों को जरूरत की सामग्री और गर्म कपड़े साथ रहने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने आमजनमनास से गाड़-गदेरों के आसपास खड़े न होने की चेतावनी दी है। मौसम जानकारों कि माने तो 12 मई तक प्रदेश का मौसम ऐसे ही बिगड़ा रहेगा।