शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश के 1 से 8वीं तक के स्टूडेंट के लिए जरूरी खबर सामने आई है। 15 मार्च तक विद्यार्थियों को स्कूली ड्रेस मिलेगी। स्कूलों में विद्यार्थियों को अब तक इस सत्र का गणवेश नहीं मिल पाया है, जबकि सत्र खत्म होने में एक माह का समय ही बचा है। ऐसे में 22 जिलों में गणवेश वितरण की कार्यवाही राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा की जाएगी है।
दरअसल, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को इस सत्र का अब तक गणवेश नहीं मिल पाया है। जिसे लेकर प्रदेश के 22 जिलों में गणवेश वितरण की कार्यवाही राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा की जाएगी है। जिसमें 15 मार्च तक विद्यार्थियों को स्कूली ड्रेस मिलेगी। वहीं 30 जिलों में 1 से 8 वीं तक के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को ड्रेस की राशि सीधे खातों में दी जाएगी।
जिसके तहत उनके बैंक खाते में प्रति गणवेश की राशि 600 रुपए बैंक मे डाली जाएगी। इसके साथ ही स्कूल ड्रेस का वितरण सही तरीके से हो इसके लिए शिक्षा पोर्टल में गणवेश वितरण प्रबंधन मॉड्यूल भी तैयार किया गया है।
साथ ही स्कूल में विद्यार्थियों के सत्यापित सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। अलीराजपुर, अनूपपुर, बड़वानी, बैतूल, भिंड, छतरपुर,छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, खंडवा, मंडला, पन्ना, रायसेन, रतलाम, रीवा, सागर, सतना,सिवनी,शहडोल, शिवपुरी, सीधी, सिंगरौली में ड्रेस का वितरण किया जाएगा।
बतादें कि, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को गणवेश उपलब्ध कराने के संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला कलेक्टर्स को पत्र लिखा था । जिसके बाद प्रदेश के 22 जिलों में गणवेश वितरण की कार्यवाही राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा की जा रही है। स्व-सहायता समूहों को 15 मार्च, 2024 तक नि:शुल्क गणवेश उपलब्ध कराये जाने के निर्देश राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा दिये गये है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक