दिल्ली। एआईसीसी महासचिवों, प्रभारियों, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों और राज्यों में कांग्रेस विधानसभा दल के नेताओं के साथ मल्लिकार्जुन खरगे ने आज दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में बैठक की, इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों समेत विपक्षी गठबंधन समेत कई अन्य मुद्दों पर उन्होंने अपनी बात रखी.

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बैठक में सभी महासचिवों, इंचार्जों, पीसीसी अध्यक्षों और सीएलपी नेताओं का स्वागत किया. और सबको नए साल की बधाई दी, उन्होंने कहा कि इस बैठक का एजेंडा है 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करना और भारतय न्याय यात्रा की विस्तार से तैयारी करना. हमारे लिए दोनों की सफलता जरूरी है. इसलिए हम सबकों इस बीच में काफी समय देना है और चर्चा करना है.

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ’19 दिसंबर 2023 को दिल्ली में विपक्षी गठबंधन की चौथी बैठक में सीट-बंटवारे, ईवीएम और सारे जरूरी मुद्दों पर चर्चा हुई. सीट-बंटवारे पर बातचीत के लिए हमारी नेशनल अलायंस कमेटी राज्य इकाइयों के साथ चर्चा कर रही है. देशभर में 8-10 बड़ी पब्लिक मीटिंग हमें मिलकर करनी है, 21 दिसंबर को हमारी सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई. 28 दिसंबर को नागपुर में कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस पर हमारी ‘है तैयार हम’ रैली बहुत शानदार रही.’ मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अब मैं सोनिया गांधी के 25 सालों के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में की गई सेवाओं का आदर के साथ विशेष उल्लेख करना चाहूंगा.

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, हमारे बेंगलुरू के कांग्रेस सेशन मार्च में 2001 में एनडीए गठबंधन को सत्ता से हटाने का संकल्प उनके नेतृत्व में लिया गया था. हर राज्य में लगातार पूरे मन से काम हुआ और 2004 में सोनिया गांधी के नेतृत्व में यूपीए ने एनडीए को हरा दिया. पूरे 10 साल तक हमारी सरकार रही. तब हर गांव और शहर का हमारा कार्यकर्ता उठ खड़ा हुआ था. आज समय आ गया है कि उसी लगन, मेहनत और समर्पण के भाव से काम करते हुए पार्टी को आगे ले जाना होगा. उन्होंने कहा कि 2024 के चुनावों से पहले पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए कई जरूरी काम किए गए हैं. ‘Donate For Desh’ क्राउड फंडिंग अभियान भी शुरू किया गया है. महासचिवों और इंचार्जों की जिम्मेदारियां तय हो चुकी हैं, मेनिफेस्टो कमेटी भी बन गई है, जो काम कर रही है.

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, लोक सभा चुनावों के लिए संगठन को तैयार करने के लिए पिछले कुछ महीनो में हम लोगों ने 28 राज्यों के नेताओं के साथ विस्तार से बैठक की है. रात दिन श्रम करके 2024 के लोक सभा के चुनावों में हम लोग वैकल्पिक सरकार देने में सक्षम होंगे, जहां हम कमजोर हैं, वहां कुछ खास जनाधार वाले लोगों और सीटों की पहचान होनी चाहिए, AICC में Media और Social Media का कंट्रोल रूम बन गया है. AICC तथा PCC के साथ REGULAR और बेहतर Coordination की जरूरत होगी और इससे मदद मिलेगी.

खरगे ने बीजेपी पर साधा निशाना

मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, हाल में संसद का शीतकालीन सत्र हुआ, जिसमें इतिहास में पहली बार 146 सांसदों का Undemocratic तरीके से Suspension किया गया. Debate-discussion के बिना Criminal Law Bills, Telecommunication Bill, CEC बिल जैसे बिलों को पास करा लिया। बिना सोचे समझे पास बिलों का विभिन्न क्षेत्रों में विरोध भी शुरू हो गया है और उनके खराब परिणाम भी नज़र आने लगे हैं. उन्होंने कहा कि, आप देख रहे होंगे कि BJP के सारे हमले कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर हो रहे हैं. NDA केवल नाममात्र का रह गया है। जबकि INDIA गठबंधन में जमीन से जुड़ी प्रमुख पार्टियां हैं, जिनके पास मजबूत Cadre, आधार और विचारधारा है। BJP 10 साल के अपनी सरकार की विफलताओं पर परदा डालने के लिए भावनात्मक मुद्दों को आगे कर रही है। हर मुद्दे में वे जानूबूझ कर कांग्रेस को शामिल करते हैं. हमें एकजुट होकर लोगों के सामने जमीनी मुद्दों पर BJP के झूठ, फरेब और गलत बातों का मुंहतोड़ जवाब देना है.

14 जनवरी से शुरू होगी भारत न्याय यात्रा

मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गाँधी की भारत न्याय यात्रा को लेकर कहा कि, राहुल गांधी जी के नेतृत्व में 14 जनवरी से पूरब से पश्चिम तक भारत न्याय यात्रा शुरू होगी. मणिपुर से मुंबई तक 6200 किमी लंबी ये यात्रा 20 मार्च 2024 को समाप्त होगी. 14 राज्यों और 85 जिलों से होते हुए ये यात्रा सामाजिक न्याय और जनता के मूल सवालों जैसे महंगाई, बेरोजगारी, किसानों और मजदूरों की बुरी हालत, अमीर-गरीब की बढती खाई और जातिगत जनगणना आदि पर जन जागरण करेंगी. सामाजिक न्याय के मुद्दों को राष्ट्रीय विमर्श के केंद्र में लाएगी, ऐसा हमें भरोसा है. राहुल जी के प्रति हमारा आभार, उन्होंने पार्टी नेताओं के अनुरोध को मान कर इस बड़े संकल्प का बीड़ा उठाया है. यह यात्रा युवाओं, महिलाओं और हाशिए पर खड़े लोगों के साथ संवाद करेगी.

खरगे ने कहा कि, आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक अन्याय की हकीकत लोगों के सामने रखेगी. संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिये अपनी अवाज़ पूरी ताकत से उठानी है, कांग्रेस के कैडर इसे सफल बनाने के लिए पूरा जोर लगाएगें. इससे पहले कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की देश दुनिया में काफी चर्चा में रही थी. यात्रा के बाद राहुलजी ने किसानों, मजदूरों, खिलाड़ियों, छात्रों, कुलियों, ट्रक ड्राइवरों और महिलाओं सहित सभी वर्गों के बीच जाकर संवाद बनाया. उनके लद्दाख और मणिपुर दौरे का काफी असर हुआ. मोदी सरकार आधुनिक भारत बनाने में कांग्रेस के योगदान को नजरंदाज करने का लगातार प्रयास कर रही है. हमें उनको ठोस जवाब देना है. Land Reforms से लेकर ग्रामीण विकास, पंचायती राज, शिक्षा और औद्योगिक क्रांति के हमारे दूसरे कामों को याद दिलाना है. संसदीय लोकतंत्र और आधुनिक भारत की बुनियाद में कांग्रेस के योगदान को याद दिलाना है. क्योंकि Those who forget history, cannot create history.

BJP बदल रही UPA-कांग्रेस की योजनाओं का नाम

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, BJP ने पिछले 10 साल में एक भी ऐसा काम नहीं किया है जिसे Milestone कहा जा सके. वे UPA-कांग्रेस के जमाने की योजनाओं का नाम और रूप बदलने का काम करते रहे हैं. वे PSU और बड़ी संस्थाओं को बेच रहे हैं. देश की लाइफलाइन रेलवे से लेकर हर संस्थान को तबाह किया है. ED/ CBI/ IT जैसी संस्थाओं का खुलेआम दुरुपयोग कर रहे हैं. मणिपुर में आज तक प्रधानमंत्री का न जाना ये बताता है कि राष्ट्रीय सवालों पर वे कितने गैर जिम्मेदारी से काम करते हैं. अहंकार, पाप और झूठ की सीमित उम्र होती है. हमारे नायकों ने सत्य के रास्ते पर संघर्ष का हमें जो मंत्र दिया, उसी पर कायम रहते हुए इनको जवाब देना है. आप सभी पार्टी के आंख कान हैं, आप जानते हैं कि जो कुछ हमें करना है, उसके लिए अगले तीन महीने ही हमारे पास हैं, इसमें रात दिन एक करके हमें पार्टी के लिए जी जान से जुटे रहना है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H