रायपुर। केंद्र और राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं को युवाओं और जनता तक पहुंचाने के लिए भारतीय युवा जनता मोर्चा पूरे देश में वालेंटियर कार्यक्रम चला रही है. जिसके तहत ऐसे युवाओं को जोड़ा जा रहा है जो राजनीति में नहीं है. इसी कड़ी में प्रदेश में भी यह कार्यक्रम तेजी से चल रहा है. प्रदेश में संयोजक और सहसंयोजक स्तर पर बड़ी संख्या में वालेंटियर जोड़ लिए गए है.

जिनकी आज एकात्म परिसर में बैठक हुई है. भाजयुमो के राष्ट्रीय सचिव और वालेंटियर कार्यक्रम के संयोजक गौरव तिवारी और प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा भी इस बैठक में मौजूद थे. वालेंटियरों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी है. जिसके बाद यही वालेंटियर जनता के बीच जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे. भाजयुमो के मुताबिक इस प्रोग्राम के तहत युवा अपनी इक्छा से जुड़ रहे है. इस प्रोग्राम में ऐसे युवाओं को जोड़ा जा रहा है जो राजनैतिक रूप से सक्रिय नहीं हैं.

बैठक लेने दिल्ली से आये वालेंटियर प्रोग्राम के संयोजक गौरव तिवारी ने बताया कि पार्टी स्तर से कुछ कार्यक्रम तैयार हुए. जिसके तहत वालेंटियर प्रोग्राम चलाया जा रहा है. इस प्रोग्राम से जुड़े वालेंटियरों की बैठक ली गयी है उन्हें ट्रेंड किया जा रहा है फिर ये सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को देंगे. बता दे कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के इस कार्यकम को कहीं न कहीं चुनावी तैयारियों के लिहाज से देखा जा रहा है. छग में लाखो की संख्या में नए मतदाता जुड़ रहे है जिन्हे सीधे तौर बीजेपी साधने की कोशिश कर रही है.