राकेश कन्नोजिया,बलरामपुर. बलरामपुर के कुसमी शुभम मेडिकल दुकान में ड्रग इंस्पेक्टर व खाद्य औषधि विभाग नें छापा मारा है. अवैध तरीके से संचालित हो रहे दुकान से 1 लाख 20 हजार रुपए की एक्सपायरी दवाइयां जब्त की है. इस दुकान से विभाग को खाद्य अनुज्ञप्ति भी नहीं मिला है. इन सब को देखते हुए विभाग ने दुकान को सील कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक मेडिकल दुकान का लाइसेंस एक साल पहले ही निरस्त हो चुका था. बिना लाइसेंस के ही मेडिकल दुकान का संचालन किया जा रहा था. जिसकी शिकायत खाद्य एवं औषिध विभाग के अधिकारियों को मिल रही थी. जिस पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए करीब 7 हजार की खाद्य समाग्री जब्त किया है. साथ ही भारी मात्रा में एक्पायरी डेट की दवाइयां भी पाई गई है. जिसकी कीमत 1 लाख 20 हजार रूपए है.
अधिकारियों ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2011 के तहत किसी भी मेडिकल संचालक के पास खाद्य अनुज्ञप्ति अनिवार्य है. लेकिन इनके दुकान में किसी भी प्रकार की खाद्य अनुज्ञप्ति नहीं पाई गई है. इसलिए इनके पास जो खाद्य सामाग्री है उसको सीज करने की कार्रवाई की गई है. करीब 7 हजार तक का फूड आइटम जब्त किया गया है.
वहीं इस कार्रवाई पर दुकान संचालक ने बताया की उसके द्वारा लाइसेंस रिन्यूवल का चालान पटा दिया गया है. इसके बावजूद भी कार्रवाई की जा रही है. हालांकि इस दुकान से एक्सपायरी डेट की दवाइयां तो बरामद की गई है. जिन्हें ये बिना पढ़े लिखे लोगों को अनपढ़ समझकर थमा देते थे. भोले-भाले लोग इसका शिकार बनते है. इसलिए इस तरह की कार्रवाई करना बहुत जरूरी है.