गौरव जैन , गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही. छत्तीसगढ़ की सबसे वरिष्ठ महिला विधायक डॉ. रेणु जोगी के स्वास्थ्य में काफी तेजी से सुधार हो रहा है. शुक्रवार को जोगी का कुशलक्षेम जानने के लिए विधायक कुलदीप जुनेजा, रश्मि सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, धर्मजीत सिंह समेत कई अन्य विधायक अस्पताल पहुंचे थे.

देवजी भाई पटेल समेत कई पूर्व विधायकों एवं उनके समर्थकों ने भी श्री नारायणा हॉस्पिटल रायपुर में नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. कृष्णा सोमानी, यूरोलोजिस्ट डॉ. संदीप अग्रवाल एवं न्यूरोसर्जन डॉ. रूपेश वर्मा से मुलाकात कर रेणु जोगी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. इन डाॅक्टरों ने विधायक रेणु जोगी का स्वास्थ्य परीक्षण किया.

रेणु जोगी का स्वास्थ्य स्थिर
छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध इंटरवेंशन रेडियोलॉजिस्ट डॉ. सीडी साहू ने भी अस्पताल में डॉ. जोगी की स्वास्थ्य की जांच की.डॉ. जोगी ने आज अस्पताल में अपने कमरे में कुछ चहलकदमी भी की. डाक्टरों के अनुसार डॉ. रेणु जोगी का स्वास्थ्य स्थिर है.