दिल्ली। पाकिस्तान में कोरोनावायरस को लेकर सरकार और सेना आमने सामने आ गई हैं। सेना ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के आदेश को मानने से साफ इंकार करते हुए कई इलाकों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी।

पाकिस्तान के न्यूजपेपर रोजनामा पाकिस्तान ने यह खुलासा ‘न्यूयार्क टाइम्स’ के हवाले से किया है। दरअसल, न्यूयार्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया कि प्रधानमंत्री इमरान खान नहीं चाहते थे कि लॉकडाउन हो जबकि पाकिस्तान फौज ने उनको किनारे करते हुए कई इलाकों में लॉकडाउन कर दिया। सेना के इस फैसले से सरकार हिल गई है। अखबार के इस सनसनीखेज खुलासे के बाद फिर से पाकिस्तान में इमरान खान की हैसियत का खुलासा हो गया है।

अखबार ने अपनी रिपोर्ट में विस्तार से बताया कि सरकारी एजेंसियों के बार बार कहने के बावजूद लॉकडाउन न करने से डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। स्वास्थ्य कर्मी व अधिकारी बार-बार लॉकडाउन की मांग करते रहे लेकिन इमरान इसे मानने से इनकार करते रहे। आखिर कार सेना ने हालत की गंभीरता को समझते हुए देश के कई इलाकों में लॉकडाउन कर दिया और इमरान खान चाहकर भी कुछ नहीं कर पाए। इससे एक बार फिर पाकिस्तान में सेना का दबदबा सामने आया है।