वाह इमरानः मोबाइल गेम ‘पबजी’ को बताया इस्लाम विरोधी, लगाया ‘बैन’
दिल्ली। पाकिस्तान की इमरान खान सरकार अपने ऊल जुलूल फैसलों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। अब पाकिस्तान सरकार ने मशहूर मोबाइल गेम पबजी को इस्लाम विरोधी बताते हुए इस पर बैन लगा दिया है।
सरकार ने इस गेम पर बैन लगाने के पीछे इसका इस्लाम विरोधी होना बताया है। लोग पूछ रहे हैं कि किस एंगल से ये गेम इस्लाम विरोधी हो गया। सरकार ने इस गेम को सेहत को खराब करने वाला बताते हुए कहा कि यह एक बुरी लत है जो पाकिस्तान के युवाओं को बर्बाद कर रही है। सरकार ने इस पर बैन लगाते हुए कहा कि इस खेल की लत लगने से युवाओं का शारीरिक और मानसिक विकास नहीं हो पा रहा है। वैसे पाकिस्तान के युवा सरकार के इस कदम की काफी आलोचना भी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि दुनिया के कई देशों की तरह पबजी पाकिस्तान के युवाओं में भी काफी लोकप्रिय मोबाइल गेम है। दरअसल, पाकिस्तान में भी पबजी गेम के कारण काफी संख्या में युवा आत्महत्या कर रहे हैं। उधर, पाकिस्तान टेलीकॉम अथॉरिटी ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि पबजी गेम में कुछ दृश्य इस्लाम विरोधी होते हैं, जिन्हें पाकिस्तान में इजाजत नहीं दी जा सकती है। जिससे इस पर बैन लगाया जाना जरूरी है। अब लोग ये पूछ रहे हैं कि पबजी किस तरह से इस्लाम विरोधी हो गया।