दिल्ली. पाकिस्तानी नेताओं के दिलो दिमाग पर भारत की तरक्की का इतना बुरा असर पड़ा है कि उनको रात दिन भारत के ही सपने आते हैं.
अमेरिका से पाकिस्तान लौटते ही इमरान खान ने जम्मू-कश्मीर पर जेहाद का ऐलान कर दिया. अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से इमरान ने कहा कि कश्मीरी जेहाद कर रहे हैं और दुनिया करे या न करे, पाकिस्तान उनके साथ जेहाद करेगा.
इमरान ने कश्मीर मुद्दे को भड़काते हुए कहा कि कश्मीर में जेहाद करना अल्लाह की मर्जी है और पाकिस्तानी ऐसा करते हैं तो उससे अल्लाह खुश होगा. लोग कह रहे हैं कि इमरान खान की तकरीर सुनकर लगता है कि कोई मौलाना तकरीर कर रहा है. उनकी बातें सुनकर लगता ही नहीं कि वे किसी मुल्क के पीएम हैं.