इस्लामाबाद। क्रिकेट से राजनीति में आए प्ले ब्वाय की छवि वाले इमरान खान ने धोखाधड़ी कर बुशरा बीबी से तीसरी शादी की थी. बुशरा बीबी के पूर्व पति खावर फरीद मानेका ने शनिवार को इमरान खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया है, जिसके बाद अदालत ने शादी के गवाह रहे तीनों गवाहों को नोटिस जारी कर 28 नवंबर को तलब किया है.

खावर फरीद मानेका ने हफ्ते की शुरुआत में बुशरा बीबी से शादी करने से पहले इमरान को उनकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद करने के लिए जिम्मेदार ठहराया था. शिकायत में मानेका ने अदालत से आग्रह किया कि खान और बुशरा को न्याय के हित में कानून के अनुसार बुलाया जाए और कड़ी सजा दी जाए. मानेका ने कहा कि खान देर रात बुशरा को फोन करते थे, इसके लिए बुशरा को अलग संपर्क नंबर और मोबाइल फोन भी दिए गए थे. उन्होंने 14 नवंबर, 2017 को बुशरा को तलाक दे दिया था.

मनेका ने इमरान खान और बुशरा बीबी के खिलाफ इस्लामाबाद पूर्व के वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश कुदरतुल्लाह की अदालत में धारा 34 (सामान्य इरादा), 496 (वैध विवाह के बिना धोखाधड़ी से विवाह समारोह) और 496-बी (व्यभिचार) के तहत मामला दर्ज कराया है. सुनवाई के दौरान मेनका ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 200 (शिकायतकर्ता से पूछताछ) के तहत एक बयान भी दाखिल किया है. अदालत ने मामले में इस्तेखाम-ए-पाकिस्तान पार्टी के सदस्य अवन चौधरी और निकाह कराने वाले मुफ्ती मुहम्मद सईद के साथ-साथ मानेका के घर के कर्मचारी लतीफ को नोटिस जारी किया है.