कश्मीर मुद्दे पर अपनी हर बार फजीहत करवाने के बाद भी पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा है। पाकिस्तान में हर तरफ से घिरे इमरान खान ने अब अपने देश की समस्याओं की तरफ से लोगों का ध्यान हटाने के लिए कश्मीर का राग छेड़ा है। अब इमरान खान ने कहा है कि जब तक भारत जम्मू-कश्मीर का स्वायत्त दर्जा आर्टिकल 370 को बहाल नहीं कर देता तब तक उससे कोई बातचीत संभव नहीं है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने राजधानी इस्लामाबाद में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान भारत के साथ वार्ता की संभावनाओं को लेकर पूछे गए एक सवाल पर यह प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर का स्वायत्त दर्जा बहाल होने तक भारत के साथ बातचीत संभव नहीं है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने दावा किया कि भारत को छोड़कर हमारा किसी के साथ भी शत्रुतापूर्ण संबंध नहीं है। हम कश्मीर से धारा 370 की बहाली तक भारत से कोई बात नहीं करेंगे।